नॉनवेज से ज्यादा ताकतवर है ये दाल, इन बीमारियों की है काल, दुधारू पशुओं के लिए
सर्दियों का मौसम खानपान के लिए जाना जाता है. इस समय लोग तरह-तरह की हेल्दी चीजों का सेवन करते हैं. सर्दियों के समय हरी सब्जियों के साथ डाइट में दाल का सेवन जरूर करना चहिए. ऐसे में लोबिया की दाल के सेवन से शरीर में कई तरह के फायदे होते हैं. यह दाल कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इस दाल को कई जगह चौला भी कहा जाता है. (रिपोर्टः रतन कुमार/ अजमेर)