नेटफ्लिक्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज:वासु भगनानी का आरोप- OTT राइट्स के 47 करोड़ रोके, नेटफ्लिक्स का पलटवार- उल्टा हमारे पैसे बकाया हैं
बीते लंबे समय से प्रोड्यूसर वासु भगनानी पेमेंट रोकने के मुद्दे के चलते विवादों से घिरे हुए हैं। इसी बीच अब वासु भगवानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 47 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। वासु के आरोप पर नेटफ्लिक्स ने पलटवार कर कहा है कि उल्टा उन्हें वासु भगवानी ने पैसे लेने हैं। शिकायत में पूजा एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स पर आरोप लगाया है कि उनकी तीन फिल्मों हीरो नंबर 1, मिशन रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया था, हालांकि नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग राइट्स के 47.37 करोड़ रुपए अब तक नहीं चुकाए हैं। वासु भगनानी की शिकायत में लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विस इंडिया का नाम भी शामिल है, जो नेटफ्लिक्स के इंडियन कंटेंट को मैनेज करती है। इसके अलावा शिकायत में जू डिजिटल समेत 10 एग्जीक्यूटिव के नाम भी शामिल हैं। वासु भगनानी के आरोपों पर नेटफ्लिक्स का एक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया है। जिसमें कहा गया है, ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं। दरअसल, पूजा एंटरटेनमेंट पर नेटफ्लिक्स के पैसे बकाया हैं। हमारे पास इंडियन क्रिएटिव कम्युनिटी के साथ की गई पार्टनरशिप का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड है। हम इस मामले को सुलझाने के लिए अथॉरिटी के साथ काम कर रहे हैं। डायरेक्टर अली अब्बास ने लगाए थे पेमेंट रोकने के आरोप प्रोड्यूसर वासु भगनानी बीते लंबे समय से विवादों में हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने हाल ही में उन पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें फिल्म डायरेक्ट करने के 7.3 करोड़ रुपए नहीं दिए गए हैं। उन्होंने इस मामले में डायरेक्टर्स एसोसिएशन में शिकायत भी की है। विवाद बढ़ने के बाद वासु भगनानी ने भी डायरेक्टर अली पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। वासु इस मामले में अली के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन दर्ज करवाने भी गए थे पर उनकी FIR दर्ज नहीं हुई। डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर फंड्स के दुरुपयोग का आरोप:पुलिस कम्प्लेन करने गए थे प्रोड्यूसर वासु, FIR दर्ज नहीं हुई; फिल्म BMCM से जुड़ा है मामला हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने खुलासा किया था कि पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। अपनी पड़ताल में भास्कर ने पाया था कि अली ने वासु के खिलाफ डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। पूरी खबर पढ़िए… वासु भगनानी पर आरोप- डायरेक्टर के 7 करोड़ रोके:विवेक अग्निहोत्री ने नहीं दिए 1 लाख; सिने एसोसिएशन बोला- फीस फंसाते हैं प्रोड्यूसर्स जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। पूरी खबर पढ़िए…