नेग के नाम पर मौत : बिहार में पहली बार ऐसा मामला, नर्स ने मेज पर नवजात को रख मांगे रुपये, जान गई तो हंगामा
Share News
Bihar : पिछले साल शादी हुई थी और यह उनका पहला बच्चा था। अपने शहर में व्यवस्था नहीं होने की वजह से पास के जिले के मेडिकल कॉलेज में प्रसव कराने आये थे। बड़ी मुश्किल से बेटे का जन्म हुआ, लेकिन नर्स के नेग लेने की जिद में बच्चे की मौत हो गई।