Technology

नेक्सॉन-EV बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹13.99 लाख:पैनोरमिक सनरूफ और फुल चार्ज पर 489km की रेंज, रेड डार्क एडिशन भी पेश किया

Share News

टाटा मोटर्स ने आज (24 सितंबर) भारत में नेक्सॉन ईवी को 45kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे अब कार रेंज फुल चार्ज पर 465km की जगह 489km हो गई है। टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी, टाटा कर्व ईवी और एमजी विंडसर ईवी से है। नेक्सॉन ईवी चार वैरिएंट- क्रिएटिव, फियरलेस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में अवेलेबल है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.99 लाख रुपए से लेकर 16.99 लाख रुपए तक हैं। कंपनी ने अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन भी दे दिया है और नए फीचर्स भी जोड़े हैं। इसके अलावा, नेक्सॉन ईवी का नया रेड डार्क एडिशन भी पेश किया है। जो इसके टॉप मॉडल एम्पावर्ड + पर बेस्ड है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.19 लाख रुपए है। इसके साथ ही नेक्सॉन ईवी लॉन्ग रेंज की शुरुआती कीमत क्रिएटिव वैरिएंट के साथ 60,000 रुपए तक कम हो गई है। नेक्सॉन ईवी : वैरिएंट वाइस प्राइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *