Friday, April 25, 2025
Latest:
Health

नींबू, नमक और बादाम… ह‍िलते दांत को भी जमा देंगे ये 4 आयुर्वेद‍ि

Share News

How To Get Strong and Shiny Teeth: चमचमाते-ख‍िलख‍िलाते और सुंदर दांत आपकी पर्सनेल‍िटी में 4 चांद लगा सकते हैं. लेकिन वहीं दांतों का पीलापन, बदबू और उनकी कमजोरी आपको फर्स्‍ट इंप्रैशन को बर्बाद कर सकती है. खाने को सही ढंग से चबाने के लिए मजबूत दांतों का होना ज‍ितना जरूरी है, उतना ही दांतों की सफेदी और उनकी चमक भी मायने रखती है. आपके ये सुंदर दांत आपकी स्‍माइल का सबसे बड़ा ह‍िस्‍सा होते हैं. लेकिन क्‍या द‍िन में एक या 2 बाद ब्रश करके ही आप ये सोचते हैं कि आप अपने दांतों की सही केयर कर रहे हैं? आयुर्वेद में दांतों की मजबूती के ल‍िए कुछ ऐसे रामबाण नुस्‍खे हैं, जो आपके ह‍िलते हुए दांतों को भी जमा देंगे और वज्र की तरह मजबूत कर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *