निर्भया कांड के 12 साल: दोषियों को फांसी, पर आज भी थाने के सामने खड़ी मनहूस बस; अब तक क्यों नहीं हुई स्क्रैप?
Share News
दक्षिण-पश्चिमी जिले के सागरपुर थाने के सामने पिट में खड़ी वसंत विहार की दर्दनाक वारदात में इस्तेमाल की गई बस नंबर 0149 आज भी पुलिस अधिकारी, कर्मी, पीड़िता से जुड़े लोग और स्थानीय लोगों को दर्दनाक जख्म को कुरेद रही है।