निमोनिया हो या खांसी, कई वायरस से लड़ने की ताकत देता है चक्रफूल, जानें फायदे
घर के किचन में भोजन में जब गरम मसाले की बात होती है, तो उसमें चक्र फूल का नाम भी आता है. मसाले के रूप में उपयोग होने वाला चक्रफूल खाने के स्वाद को तो स्वादिष्ट बनाता है. साथ ही औषधीय रूप में बहुत ही फायदेमंद है. इस को चक्रफूल चाय में उबालकर पीने से शरीर को विटामिन बी की कमी को पूरा करता है. इसके अलावा और कई फायदे भी देखने को मिलते हैं. (रिपोर्टः लखेश्वर यादव)