Health ना दवा न दुआ, यहां दारू से होता है दिल का इलाज December 26, 2024 Share NewsRewa Hospital News: रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के हृदय रोग विभाग के प्रमुख डॉ. वीडी त्रिपाठी का दावा है कि उन्होंने शराब (एल्कोहल) का इस्तेमाल कर तीन हृदय रोगियों को ठीक किया है. इस हैरान कर देने वाले दावे ने लोगों को चौंका के रख दिया है.