नाम सत्यानशी, औषधीय गुणों की भरमार, सेवन करने पर दिखेंगे सालों-साल जवान
Health Benefit: आयुर्वेद में कई ऐसे हर्ब्स और पौधे होते हैं, जिनके कई बेनिफिट्स होते हैं. उन्हीं में से एक है सत्यानाशी का पौधा, जिसे Argemone mexicana या इंडियन पॉपी भी कहा जाता है. इसमें आयुर्वेदिक और मेडिकेटेड गुण पाए जाते हैं. इस पेड़ के बीज, पत्ती, जड़, लेटेस्ट (latex) यानी कि इसका सफेद दूध भी इस्तेमाल किया जा सकता है.