Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

नाना पाटेकर ने खुद को बताया वॉयलेंट:कहा- आज भी कोई बड़ी बात होती है तो मेरा हाथ उठ जाता है, मैंने कई लोगों को मारा है

Share News

सीनियर एक्टर नाना पाटेकर ने हालिया इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दौर पर बात की है। एक्टर ने बताया है कि शुरुआत में वो काफी वॉयलेंट हुआ करते थे। इसके अलावा नाना पाटेकर ने संजय लीला भंसाली से हुए झगड़े पर भी बात की, जिसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया था। सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास प्रमोट करने पहुंचे नाना पाटेकर ने कहा है, मैं शुरुआत में काफी वॉयलेंट था। मैं सुनता बहुत कम था, बोलता बहुत कम था, हाथ से ही बोलता था। मैं सीधे गिरेबान पकड़ लेता था। मैं बोलता बहुत कम था। अब नहीं हूं। लेकिन आज भी अगर कोई बड़ी बात होती है, तो मेरा हाथ उठ जाता है। पहले मैं बहुत ज्यादा वॉयलेंट था। अगर मैं एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, हंसने की बात नहीं है। जब नाना पाटेकर से पूछा गया कि क्या आपने किसी एक्टर को मारा है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, एक्टर को? मैंने बहुत लोगों को मारा है। लेकिन झगड़े किस बात पर होते हैं। अगर तुम मुझसे बेहतर कर रहे हो तो ठीक, लेकिन बेहतर नहीं कर रहे हो तो झगड़ा होता है। बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने संजय लीला भंसाली से हुए झगड़े पर भी बात की है। उनसे पूछा गया था कि क्या वो दोबारा संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगे या कभी उन्होंने उनसे झगड़ा सुलझाने की कोशिश की। इस पर एक्टर ने कहा, संजय के साथ काम करना मैं भी मिस करता हूं, लेकिन हर एक को अपनी जुबान लगती है। मैं बहुत कठोर बोलता हूं, मुझे गुस्सा आता है तो शायद वो गुस्सा हुआ होगा। झगड़ा सुलझाने पर नाना पाटेकर ने कहा, क्लैरिफाई क्या करना है, अगर इतने साल बाद भी उसे समझ नहीं आया। गलती हो गई तो हो गई। मैंने जो भी बोला, जो नहीं बोला, उसमें मैं तो गलती नहीं समझता। बताते चलें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी में नाना पाटेकर ने मूक जोसेफ का रोल प्ले किया था। एक सीन में संजय लीला भंसाली चाहते थे कि वो हार्ट अटैक से मर रही अपनी पत्नी फ्लैवी (सीमा बिस्वास) को मुड़कर देखें, लेकिन नाना पाटेकर इस बात पर अड़े हुए थे कि जब तक उन्हें कोई क्लू नहीं मिलता वो नहीं मुड़ेंगे, क्योंकि वो मूक थे। इस बात पर सेट पर दोनों की बहस हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने कभी दोबारा साथ काम नहीं किया। बताते चलें कि नाना पाटेकर जल्द ही फिल्म वनवास में नजर आएंगे। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *