Monday, December 23, 2024
Latest:
Sports

नाथन स्मिथ, जोश क्लार्कसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट:​​​​​​​कॉन्वे और एलन ने पिछले महीने छोड़ा था; 10 जुलाई को जारी हुआ था

Share News

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और मीडियम पेसर जोश क्लार्कसन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इन दोनों को ओपनर डेवोन कॉन्वे और फिन एलन की जगह कॉन्ट्रैक्ट अवॉर्ड किया गया है। कॉन्वे और एलन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ दिया था। 26 साल के स्मिथ को मार्च में घरेलू क्रिकेट के प्लेयर ऑफ द ईयर (NZC अवॉर्ड) चुने गए। वे प्लंकेट शील्ड के पिछले सीजन में 17 विकेट लेकर टॉप विकेटटेकर रहे हैं। हालांकि, उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है। वहीं, 27 साल के मिडियम पेसर क्लार्कसन 3 वनडे और टी-20 मैच खेले हैं। कॉन्वे-एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए छोड़ा था कॉन्ट्रैक्ट
पिछले महीने 15 अगस्त को ओपनर डेवोन कॉन्वे और फिल एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को छोड़ा था। तब कॉन्वे ने केन विलियमसन की तरह कैजुअल एग्रीमेंट साइन किया था। जबकि एलन को कैजुअल एग्रीमेंट ऑफर नहीं किया गया था। इन दोनों से पहले ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, केन विलियमसन और एडम मिल्ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा चुके हैं। 10 जुलाई को जारी हुआ था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 10 जुलाई को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। इसमें कॉन्वे और एलन के नाम भी शामिल थे। न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी
नाथन स्मिथ, जोश क्लार्कसन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *