नाक-कान छिदवाने के बाद दर्द और एलर्जी? पहाड़ों का ये नुस्खा करेगा कमाल!
Ear- Nose Allergy: नाक या कान छिदवाने के बाद जलन, दर्द और खुजली होना आम समस्या है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ों में एक खास घरेलू नुस्खा इसका असरदार इलाज है? वहां के लोग सुबह की ओस का इस्तेमाल इन समस्याओं से राहत पाने के लिए करते हैं. बिना किसी केमिकल या दवा के, ये प्राकृतिक तरीका न सिर्फ दर्द को कम करता है, बल्कि एलर्जी और खुजली से भी बचाव करता है. आइए जानते हैं कैसे ओस की बूंदें आपकी त्वचा के लिए किसी आयुर्वेदिक औषधि से कम नहीं हैं.