नवजोत सिद्धू ने अभिषेक को बताया प्राइड ऑफ इंडिया:बोले- जैसा गुरु वैसा चेला; लंबा अरसा भारत के लिए खेलेगा, कही 3 बातें
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को करारी शिकस्त दी है। किंग्स के खिलाफ 246 रन के टारगेट को टीम ने मात्र 18.3 ओवर में पूरा कर लिया। इस मैच के हीरो अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने मात्र 40 गेंदों में 100 रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अभिषेक को प्राइड ऑफ इंडिया कहा है। सिद्धू ने कहा कि जैसा गुरु वैसा चेला। यह खेल का एक अलग स्किल लेवल था। आखिर में उन्होंने अभिषेक को भविष्यवाणी की है कि कहा कि यह लंबा अरसा भारत के लिए खेलेगा। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के बाद सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 1.14 मिनट का वीडियो शेयर कर अभिषेक शर्मा को लेकर तीन बातें कहीं। ज्वालामुखी बनकर आज फटे हैं
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ज्वालामुखी बनकर आज अभिषेक शर्मा फटे हैं। युवराज सिंह उनके गुरु हैं, जैसा गुरु वैसा चेला। उन्होंने छह गेंदों में छह छक्के ब्रॉड को मारे थे। आज 55 गेंदों में 277 स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। एक चमत्कार कर दिया। आपदा को विजय में बदला
पंजाब की टीम को अपने प्रदर्शन से अभिषेक शर्मा ने ध्वस्त कर दिया है। यह नौजवान लंबा अरसा भारत के लिए खेलेगा। एक असंभव कार्य को संभव कार्य करके दिखाया। इंपॉसिबल को पॉसिबल कर दिया। डिजास्टर (आपदा) को ट्रायम्फ (विजय) में बदल दिया। मां-बाप धन्य हो गए
246 का चेज़ होना असंभव था। आज 200 नहीं, आईपीएल में 246 बनाया है। छक्के बरस रहे थे, मानों छक्कों की बारिश हो रही थी। 42 छक्के पिछले साल लगाए थे। यह अलग स्किल लेवल है अभिषेक शर्मा का। मुझे लगता है कि आज जो मां-बेटा बैठकर मैच देख रहे थे, वह बड़ा फक्र महसूस कर रहे होंगे। क्योंकि जिनका बेटा उनसे ज्यादा नाम कमाए, ऐसे मां-बाप धन्य होते हैं। कमाल कर दिया भाई। तेरा कमाल तू जाने, मुझे सब कमाल लगता है। अभिषेक शर्मा छा गया गुरु। किंग्स इलेवन रैंकिंग में छठे नंबर पर:
इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेल रही हैं। अगर अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स सबसे ऊपर है। टीम के 8 अंक हैं। चार मैच खेले हैं और चारों मैच जीते हैं। नंबर दो पर गुजरात टाइटंस है, जिसने छह में से चार मैच जीते हैं। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स नंबर तीन पर है। टीम ने 6 में से चार मैच जीते हैं। जबकि छठे नंबर पर इस समय किंग्स इलेवन पंजाब चल रही है। टीम ने 5 में से तीन मैच जीते हैं