Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Sports

नवजोत सिंह सिद्धू ने IPL को खास बताया:बोले- लीग एक एनुअल वर्ल्ड कप की तरह हो गई है; धोनी-कोहली की तारिफ की

Share News

नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एनुअल वर्ल्ड कप की तरह बताया है। साथ ही उन्होंने कहा इसके आने से खिलाड़ियों के लिए अवसर बढ़े हैं। सोमवार को जियोस्टार एक्सपर्ट सिद्धू ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, IPL ने टैलेंट को अवसर दिया है। उदाहरण के लिए विग्नेश पुथुर को देख लीजिए, जिसने रणजी ट्रॉफी तक नहीं खेली है, वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर एमएस धोनी के साथ खड़ा था। उन्होंने आगे कहा, लीग ने पूरी दुनिया के क्रिकेट को एक साथ जोड़ा है। यह बेस्ट खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का मौका दिया है। यहां वर्ल्ड के बेस्ट कोच और अंपायर आते हैं। लीग एक एनुअल वर्ल्ड कप की तरह हो गई है। यह काफी अच्छी बात है। विग्नेश ने IPL डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए थे IPL 2025 में रविवार को चेपॉक में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। हालांकि, मुंबई की हार के बाद भी टीम के डेब्यू करने वाले गेंदबाज विग्नेश पुथुर काफी चर्चा में रहे। पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। पुथुर ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। 24 साल के विग्नेश पुथुर एक चाइनामैन स्पिन गेंदबाज हैं और केरल के मालापुरम के रहने वाले हैं। उनके पिता ऑटो रिक्शा चालक हैं। उन्हें इस मैच से पहले सीनियर लेवल पर खेलने का उनके पास कोई अनुभव नहीं था। मुंबई इंडियंस के टैलेंट स्काउट ने इस गेंदबाज को एक लीग के जरिय तलाशा और मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए में खरीदा था। धोनी और कोहली का नाम पीढ़ियो तक रहेगा
सिद्धू ने एमएस धोनी और विराट कोहली की तारिफ की। उन्होंने कहा, लोग उन्हें (धोनी और कोहली) आयकॉन कहते हैं। मैं उन्हें संस्थाएं कहता हूं। धोनी का नाम पीढ़ियों तक रहेगा। विराट कोहली का नाम पीढ़ियों तक रहेगा। उन्हें लंबे समय तक दुनिया भर में अपने वर्चस्व को स्थापित करने और सभी प्रारूपों में खुद को ढालने के लिए जाना जाएगा। उनका रवैया किसी शेर जैसा है। दोनों पीढ़ियों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं
बोल्ड बनाम गोल्ड पर अपनी राय देते हुए सिद्धू ने कहा, दोनों पीढ़ियों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। युवा, बोल्ड पीढ़ी को गोल्डन पीढ़ी ने ही तैयार किया है। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि युवा खिलाड़ी आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *