नवजोत सिंह सिद्धू के दावों में कितनी हकीकत, कैंसर के डॉक्टर ने बताई एक-एक बात
Navjot Singh Sidhu Wife Cancer Cure : नवजोत सिंह सिद्धू के दावों को देश के कैंसर डॉक्टरों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है कि हल्दी और नीं से कैंसर खत्म हो सकता है. इस विषय पर न्यूज 18 ने कैंसर के बड़े डॉक्टर सर गंगाराम में कैंसर विभाग के चेयरमैन डॉ. श्याम अग्रवाल से एक-एक बात जानने की कोशिश की है.