नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक:4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन कामकाज नहीं होगा
नवंबर-2024 महीने में बैंकों में 13 दिन कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की वजह से 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनमें दीपावली (लक्ष्मी पूजन), कुट महोत्सव, कन्नड़ राज्योत्सव, बलिपद्यामी, विक्रम संवत नव वर्ष, छठ पूजा और वांगाला फेस्टिवल जैसे प्रमुख त्यौहार शामिल हैं। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको नवंबर महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं। ये है नवंबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा। नवंबर में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं नवंबर 2024 में शेयर बाजार 9 दिन बंद रहेगा। इसमें 5 शनिवार और 4 रविवार को कारोबार नहीं होगा।