Wednesday, April 23, 2025
Latest:
Business

नवंबर महीने में रिटेल महंगाई घटकर 5.48% पर आई:पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, 400 बिलियन डॉलर संपत्ति वाले पहले व्यक्ति बने मस्क

Share News

कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। नवंबर महीने में रिटेल महंगाई घटकर 5.48% पर आ गई है। यह पिछले महीने से 0.73% कम है। अक्टूबर में खाने-पीने की चीजें महंगी होने से रिटेल महंगाई 6.21% पर पहुंच गई थी। यह 14 महीनों का उच्चतम स्तर था। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के गोल्ड प्लेटेड नेकलेस की नीलामी हो रही है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. नवंबर में रिटेल महंगाई घटकर 5.48%: खाने-पीने की चीजें सस्ती होने का असर, अक्टूबर में 14 महीने के सबसे ऊंचे स्तर 6.21% पर थी नवंबर महीने में रिटेल महंगाई घटकर 5.48% पर आ गई है। यह पिछले महीने से 0.73% कम है। अक्टूबर में खाने-पीने की चीजें महंगी होने से रिटेल महंगाई 6.21% पर पहुंच गई थी। यह 14 महीनों का उच्चतम स्तर था। अब खाने-पीने की चीजों के दाम कम होने से महंगाई घट गई है। महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले व्यक्ति: टेस्ला के स्टॉक्स में तेजी से बढ़ी नेटवर्थ, दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं। स्पेसएक्स में हाल ही में हुई इंटरनल शेयर सेल और टेस्ला के शेयरों में तेजी से मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का IPO आज से ओपन हुआ: 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,619 इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO आज यानी 12 दिसंबर से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 16 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 19 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. मार्क जुकरबर्ग के नेकलेस की हो रही नीलामी: ₹34 लाख की बोली लगी, यूनिक काम करने वाले कलाकारों की मदद के लिए दान किया फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के गोल्ड प्लेटेड नेकलेस की नीलामी हो रही है। यह चेन सोने के वर्मेल से बना 6.5mm का क्यूबन नेकलेस है। नीलामी में इसके लिए अब तक 40 हजार डॉलर (करीब 34 लाख रुपए) से ज्यादा की बोली लग चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. दुनियाभर में इंस्टाग्राम, फेसबुक 3 घंटे डाउन रहा:वॉट्सएप ने भी काम नहीं किया, 2024 में पहले भी दो बार मेटा सर्विस डाउन हो चुकी दुनिया भर में मेटा प्लेटफॉर्म के सभी एप इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप और थ्रेड्स मैसेजिंग एप करीब 3 घंटे डाउन रहे। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, दुनिया भर में हजारों यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, करीब 50,000 से ज्यादा यूजर्स के फोन में फेसबुक काम नहीं कर रहा था। वहीं 23,000 से अधिक यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. वीवो X200 स्मार्टफोन सीरीज ₹65,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: ZEISS टेक्नोलॉजी के साथ 200MP का टेलीफोटो कैमरा, क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और डुअल प्रोसेसर टेक कंपनी वीवो ने भारतीय मार्केट में X 200 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च दी है। कंपनी ने इसमें दो स्मार्टफोन ‘X 200’ और ‘X 200 प्रो’ पेश किया है। सीरीज के टॉप वैरिएंट (X 200 प्रो) में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसे कंपनी ने जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड Zeiss के साथ डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *