Monday, July 21, 2025
Latest:
Technology

नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹79,999:50MP सेल्फी कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर और डेडिकेटेड AI बटन

Share News

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग ने अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन नथिंग फोन (3) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे प्रीमियम सेगमेंट में 79,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उतारा है। ये कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। नथिंग ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर 50MP का कैमरा दिया है। वहीं, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन में डेडिकेटेड AI बटन भी दिया गया है, जो डायरेक्ट AI फीचर्स को लॉन्च करने के काम आता है। डिजाइन: 489 माइक्रो LED लाइट्स के साथ ट्रांसपेरेंट बैक
नथिंग फोन (3) को ग्लिफ मैट्रिक्स रेड रिकॉर्डिंग लाइट वाले डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके बैक पैनल पर 489 माइक्रो LED लगाई गई है। ये लाइट्स नोटिफिकेशन पर चमकती हैं और साथ ही कई तरह के एनिमेशन भी दिखाती है। बैक पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी दी गई है। इसमें कंपनी का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक दिया गया है, जो इंटरनल पार्ट्स को दिखाता है। ये इसे प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। फोन में दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाइट मिलते हैं। फोन में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मजबूत और लग्जरी फील देता है। रियर में तीन कैमरे हैं, जिनका लेआउट थोड़ा अलग है। टॉप कैमरा बाकी दो कैमरों से थोड़ा अलग किनारे की तरफ सेट है। ये डिजाइन कुछ लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन ये फोन को यूनीक बनाता है। वहीं, पंच-होल स्टाइल में 50MP सेल्फी कैमरा, जो स्क्रीन के सेंटर में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *