Monday, April 7, 2025
Latest:
Entertainment

नकली हंसी पर ट्रोल हुईं अर्चना पूरन सिंह:जवाब में कहा- मैं समझदार और पढ़ी-लिखी हूं, कॉमेडी की भी अच्छी समझ रखती हूं

Share News

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। पहले सीजन को ऑडियंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। शो की जज अर्चना पूरन सिंह, जो अपनी हंसी और मस्ती के लिए जानी जाती हैं, सोशल मीडिया पर फेक लाफ के आरोपों का सामना भी कर चुकी हैं। इन ट्रोल्स और शो के बारे में अर्चना ने दैनिक भास्कर से बातचीत की और अपनी बात रखी। कॉमेडी की अच्छी समझ रखती हूं अर्चना ने कहा, ‘पहले शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में मेरा लाफ्टर कुछ कमजोर पंच पर डाल दिया जाता था, जिससे लोगों को ऐसा लगने लगा कि मैं किसी भी जोक पर हंसने लगती हूं। मेरी हंसी नकली है। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं एक समझदार और पढ़ी-लिखी औरत हूं। कॉमेडी की अच्छी समझ रखती हूं। अगर आप कपिल शर्मा शो देखेंगे, तो एक भी जगह ऐसा नहीं होगा कि कोई मजाक फनी नहीं हो और फिर भी मैं हंस रही हूं।’ शो वाकई में मजेदार है अर्चना ने आगे कहा, ‘लोग ट्रोल करते हैं, पर मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। शो वाकई में मजेदार है। मेरा काम ये है कि मैं हर किरदार को सराहूं क्योंकि इसमें बहुत मेहनत लगी होती है। मेरे लिए हंसना, मुस्कुराना और एक्ट को दिल से एन्जॉय करना इस काम का हिस्सा है।’ कपिल शर्मा शो का जो बेसिक ढांचा है, वो वही रहेगा पहले सीजन को मिली-जुली प्रतिक्रियाओं पर अर्चना ने कहा, ‘देखिए, कपिल शर्मा शो का जो बेसिक ढांचा है, वो वही रहेगा। ये शो का फॉर्मॅट है। अब अगर ऑडियंस बोल रहे हैं कि ये पुराना लग रहा है, तो नया लाने के लिए हम कहां से कुछ बिल्कुल अलग लाएं? पिछले सीजन में हमने सबसे बड़ा सरप्राइज- सुनील ग्रोवर लाया। लोग सवाल करते हैं कि ‘इस सीजन में नया क्या है?’ और ‘आप कुछ नया क्यों चाहते हैं?’ इसका जवाब यहीं है कि ऑडियंस कपिल शर्मा शो देखना चाहते हैं, तो उसकी अपनी कुछ बुनियाद है, कुछ पिलर्स हैं, जो बहुत अच्छे से काम करते हैं।’ अर्चना ने आगे बताया कि शो में कुछ नया और पुराना बैलेंस करना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, ‘हम कई बार लोगों से मिलते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि ‘वो करो जो पहले करते थे, हमें वही चाहिए।’ वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कहते हैं, ‘नया करो।’ हमें दोनों तरह के ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए बैलेंस बनाए रखना होता है- थोड़ा नया जोड़ें और थोड़ा वही रखें, जो पहले देखा और पसंद किया गया है। शो का एक फॉर्मेट है और हम उसी को फॉलो कर रहे हैं।’ शो की क्रिएटिव टीम बहुत शानदार है क्रिएटिव टीम की तारीफ करते हुए अर्चना ने कहा, ‘शो की क्रिएटिव टीम बहुत शानदार है। वो हर पहलू पर विचार करती है और ध्यान रखती है कि शो सभी ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *