Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Business

नए बोइंग एयरक्राफ्ट खरीद सकती है एअर इंडिया:इसके लिए ₹1,700 करोड़ का लोन लेगी; अहमदाबाद में इसी कंपनी का प्लेन क्रैश हुआ था

Share News

एअर इंडिया बोइंग 777 विमानों की खरीद के लिए करीब 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1,700 करोड़ रुपए) का बैंक लोन लेने की प्लानिंग कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अमेरिका की एक लीजिंग फर्म से ये विमान खरीदेगी। इसके लिए लोन एअर इंडिया की सहायक कंपनी AI फ्लीट सर्विसेज IFSC लिमिटेड के जरिए लिया जाएगा, जो गुजरात के GIFT सिटी में रजिस्टर्ड है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद यह कंपनी की पहली विमान खरीदारी हो सकती है। 12 जून को अहमदाबाद में बोईंग कंपनी का 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ था जिसमें 260 लोगों की जान चली गई थी। 11-13 साल पुराने विमान खरीद सकती है एअर इंडिया ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये बोइंग 777 विमान एक अमेरिकी लीजिंग कंपनी से खरीदे जाएंगे। ये 11 से 13 साल पुराने हैं और भारत-अमेरिका जैसे लंबी दूरी के रूट्स पर इस्तेमाल हो रहे हैं। एयर इंडिया को नए विमानों की डिलीवरी में देरी और सप्लाई चेन की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ये विमान लंबी दूरी की उड़ानों के लिए जरूरी हैं, क्योंकि नए विमानों की डिलीवरी में अभी समय लगेगा।फिलहाल एयर इंडिया के पास कुल 191 विमान हैं, जिनमें 64 वाइडबॉडी और 127 नैरोबॉडी प्लेन शामिल हैं। 200 नए विमानों की खरीद के लिए बातचीत रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एअर इंडिया एयरबस और बोइंग से करीब 200 नए सिंगल-आइसल (नैरो बॉडी) विमान खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। एअर इंडिया 2023 में पहले ही 470 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है। इसके अलावा, पिछले साल 100 एयरबस विमानों का ऑर्डर दिया था। हालांकि, इनमें से ज्यादातर सिंगल-आइल विमान थे। नया सौदा वाइड बॉडी विमानों के लिए होगा। ₹6 लाख करोड़ में 470 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है एयरलाइन एअर इंडिया ने दो साल पहले एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन के अनुसार इस डील की वैल्यू 70 अरब डॉलर (करीब ₹6 लाख करोड़) है। डील के तहत एअर इंडिया को एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान मिलेंगे। एयरबस के साथ हुई डील के तहत 40 वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट, 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट मिलने थे। वहीं, बोइंग से 34 अरब डॉलर (करीब ₹2.9 लाख करोड़) की है। इसके तहत एअर इंडिया को 190 B737 मैक्स विमान, 20 B787 विमान और 10 B777x विमान मिलने वाले हैं। एअर इंडिया 27 जनवरी 2022 से प्राइवेट हो गई सरकारी कंपनी एअर इंडिया 27 जनवरी 2022 से प्राइवेट हो गई। टाटा ने 18,000 करोड़ रुपए में इसे टेकओवर कर लिया था। इंटरनेशनल रूट्स पर एअर इंडिया के 59 नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *