नई सरकार में 13 परिवार: उमर तीसरी पीढ़ी के नेता, पिता की विरासत को संभाल रहे बेटे; इस परिवार से कोई चेहरा नहीं
Share News
जम्मू-कश्मीर में गठित होने वाली नई सरकार में 13 नवनिर्वाचित चेहरे ऐसे होंगे जिनका राजनीतिक परिवारों से नाता है। यह लोग उन राजनीतिक परिवारों से आते हैं जिनके सदस्य अतीत में चुनाव जीत चुके हैं या चुनाव लड़ चुके हैं।