Business

धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी खरीदेंगे अदार पूनावाला:1,000 करोड़ रुपए में डील, करण जौहर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे

Share News

अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। ये डील 1,000 करोड़ रुपए में होगी। आज यानी, सोमवार (21 अक्टूबर) को कंपनी ने इसकी जानकारी दी। इस डील के बाद करण जौहर की धर्मा में करीब 50% हिस्सेदारी बचेगी। अभी जौहर के पास धर्मा की 90.7% और उनकी मां हीरू के पास 9.24% हिस्सेदारी है। डील के बाद भी करण जौहर कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। अपूर्व मेहता भी CEO बने रहेंगे। धर्मा को फाइनेंशियली मजबूत करेगा पूनावाला का निवेश इस कोलेबोरेशन का मकसद भारत की तेजी से बदलती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज और प्रोडक्शन मेथड को इंटीग्रेट करके कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑडियंस एंगेजमेंट को ट्रांसफॉर्म करना है। पूनावाला का निवेश धर्मा को फाइनेंशियली मजबूत करेगा। करण जौहर बोले- विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे इस पार्टनरशिप पर करण जौहर ने कहा- ‘धर्मा हमेशा दिल को छू लेने वाली स्टोरी-टेलिंग के लिए जाना जाता है। एक करीबी दोस्त और दूरदर्शी अदार के साथ, हम धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं।’ पूनावाला बोले- प्रोडक्शन हाउस के साथ पार्टनरशिप पर खुश अदार पूनावाला ने कहा, ‘मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ पार्टनरशिप करने पर खुश हूं। हमें उम्मीद है कि हम आने वाले वर्षों में और भी अधिक ऊंचाइयों को छूएंगे।’ 1976 में यश जौहर ने स्थापित किया था धर्मा प्रोडक्शन्स धर्मा प्रोडक्शन्स को 1976 में यश जौहर ने स्थापित किया था। करण जौहर की लीडरशिप में ये बॉलीवुड में एक पावरहाउस बन गया है जिसने कभी खुशी कभी गम, ये जवानी है दीवानी और 2 स्टेट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों सहित 50 से ज्यादा फिल्में बनाई है। कंपनी को आलिया भट्ट और वरुण धवन सहित कई फिल्मी परिवारों के यंग एक्टर्स को लॉन्च करने के लिए भी जाना जाता है। 2018 में, इसने धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ डिजिटल कंटेंट में विस्तार किया। नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसे प्लेटफार्मों के लिए शो बनाए। कोविड वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के CEO है पूनावाला पूनावाला का डायवर्सिफाइड बिजनेस पोर्टफोलियो है। इनका बिजनेस एंटरटेनमेंट के अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में है। अदार पूनावाला कोविड वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के CEO भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *