धर्मशाला में टूरिस्ट के साथ दरिंदगी! मैक्लोडगंज के होटल में दिल्ली की पर्यटक से बलात्कार, होटल का मालिक गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के मैक्लोडगंज के पास रविवार को दिल्ली की एक पर्यटक के साथ उसके होटल के कमरे में कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह धर्मशाला के पास स्थित होटल में अपने तीन दोस्तों और अपने नियोक्ता के साथ ठहरी थी। होटल का मालिक उसके नियोक्ता का दोस्त है।
इसे भी पढ़ें: ‘जगदीप धनखड़ का इस्तीफा चौंकाने वाला, क्या कुछ पहले से पता था? केंद्र स्पष्ट करे पूरी जानकारी’… गौरव गोगोई की सरकार से मांग
महिला का कहना है कि जब वह अकेली थी, तब वह उसके कमरे में घुस आया और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता दिल्ली में रहती और काम करती है और अपने नियोक्ता सहित तीन दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले आई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि समूह पहली बार शुभम के निमंत्रण पर ज्वालामुखी गया था, जो पीड़िता के वकील का दोस्त है और वहाँ एक होटल का मालिक है।
इसे भी पढ़ें: BDS student suicide case | छात्रा के आत्महत्या मामले में शारदा विश्वविद्यालय के डीन समेत चार प्रोफेसर निलंबित
ज्वालामुखी में दो दिन रुकने के बाद, 19 जुलाई को उनका समूह लगभग 60 किलोमीटर दूर धर्मशाला पहुँचा और मैक्लोडगंज के पास एक होटल में ठहरा। पुलिस के अनुसार, शुभम भी उनके साथ आ गया और उसी होटल में रुका। पुलिस को दिए अपने बयान में, महिला ने बताया कि रविवार को उसके सभी दोस्त घूमने गए थे, लेकिन वह अस्वस्थ होने के कारण वहीं रुक गई। शिकायत में कहा गया है कि उसे अकेला जानकर शुभम उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया।
महिला की शिकायत में क्या लिखा है?
शिकायत के अनुसार, महिला के दोस्त रविवार को जब घूमने गए हुए थे तब शुभम उसके कमरे में घुस आया और उससे बलात्कार किया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।