धर्मशाला में आईपीएल मैचों की तैयारी:4 मई से शुरू होंगे मुकाबले, टिकट बिक्री शुरू; 1500 से 7500 रुपए तक कीमत
धर्मशाला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। यहां 4, 8 और 11 मई को तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7.30 बजे से होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की कीमतें तय कर दी हैं। सबसे सस्ती टिकट 1500 रुपए का है। पैवेलियन टैरेस की टिकट 7500 रुपए में मिलेगी। पूर्वी और पश्चिमी स्टैंड की टिकट की कीमत 6 हजार और 5 हजार रुपए हैं। उत्तरी स्टैंड और नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड की टिकटें 3750 रुपए में उपलब्ध हैं। वेस्ट स्टैंड टू की 2250 रुपए, नॉर्थ-वेस्ट स्टैंड की 2000 रुपए तथा ईस्ट स्टैंड टू, नॉर्थ वन और ईस्ट टू की टिकटें 1750 रुपए में मिल रहा है। छह सेक्टरों में बांटा गया शहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। करीब एक हजार पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। वाहन पार्किंग के लिए मैदान, फुटबॉल ग्राउंड चरान और दाड़ी मेला ग्राउंड चुने गए हैं। वीवीआईपी पार्किंग साई मैदान में और मीडिया पार्किंग बॉयज स्कूल में होगी। मैचों के दौरान विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। कॉलेज से स्टेडियम रोड और आईटीआई दाड़ी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। भीड़भाड़ से बचने के लिए कई सड़कों को वन-वे किया जाएगा। एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की योजना टीमों के आगमन से पहले लागू कर दी जाएगी।