Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

धर्मशाला में आईपीएल का मैच आज:पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने, प्लेऑफ की राह में अहम मुकाबला

Share News

धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज (रविवार को) आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने उतरेगी। ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए प्रयासरत है। पंजाब किंग्स की टीम प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की युवा सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगी। कप्तान श्रेयस अय्यर और जोश इंगलिस मध्यक्रम को संभालेंगे। मार्कस स्टोइनिस और मार्को यानसेन टीम को ऑलराउंड प्रदर्शन देंगे। गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट और अर्शदीप सिंह नई गेंद संभालेंगे। युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम संतुलित नजर आ रही है। मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे आक्रामक बल्लेबाज टीम की ताकत हैं। कप्तान ऋषभ पंत की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ और राजवर्धन हंगरगेकर मौजूद हैं। यश ठाकुर की इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका पंजाब की संभावित टीम में प्रभसिमरन, प्रियांश, अय्यर, इंगलिस, वढेरा, शशांक, स्टोइनिस, यानसेन, बार्टलेट, अर्शदीप और चहल शामिल हैं। हरप्रीत बरार या विशाख विजयकुमार इम्पैक्ट प्लेयर होंगे। लखनऊ की टीम में कुलकर्णी, मार्श, पूरन, पंत, बडोनी, मिलर, समद, शाहबाज, हंगरगेकर, बिश्नोई और जोसेफ खेल सकते हैं। यश ठाकुर इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में होंगे। तैयारियों पर ब्रैड हैडिन ने जताया संतोष पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने टीम की तैयारियों पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि टीम का मनोबल ऊंचा है। खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ के खिलाफ रणनीति को परिस्थिति के अनुसार बदला जाएगा। उन्होंने खास तौर पर कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे लखनऊ के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, उन्होंने विपक्षी टीम की ताकत को भी नजरअंदाज न करते हुए कहा कि लखनऊ जायंट्स एक मजबूत टीम है, लेकिन पंजाब किंग्स पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। बारिश बिगाड़ सकती है खेल का रंग मौसम विभाग के अनुसार शाम के समय हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है, क्योंकि नमी की स्थिति में तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है। अगर मौसम ने साथ दिया, तो दर्शकों को एक रोमांचक और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *