Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

धर्मशाला पहुंची पंजाब किंग्स की टीम:4 को लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच, बारिश के आसार, पैराग्लाइडिंग पर रोक रहेगी

Share News

पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंची। टीम यहां HPCA स्टेडियम में अपने अगले तीन मैच खेलेगी। कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने धर्मशाला पहुंचते ही होटल में चेक-इन किया। टीम मैनेजमेंट ने पिच और मौसम का जायजा लिया। इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल और फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या भी टीम के साथ हैं। 4 मई को शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच होगा। पंजाब किंग्स इस सीजन अब तक उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन कर रही है। फिर भी टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। युजवेंद्र चहल की स्पिन गेंदबाजी ने कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। प्रियांश आर्या ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने धर्मशाला को टीम के लिए भाग्यशाली बताया है। उन्होंने यहां जीत की उम्मीद जताई है। HPCA स्टेडियम में मैचों की तैयारियां पूरी हो रही हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। टिकटों की बुकिंग तेजी से हो रही है। स्थानीय होटलों में पहले से ही फुल बुकिंग है। बादलों की आंख मिचौली, गरज-चमक की चेतावनी ​​​​​​​
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 से 4 मई के बीच धर्मशाला में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रातें ठंडी होंगी। स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों को छाता और रेनकोट साथ लाने की सलाह दी गई है। HPCA स्टेडियम की ‘रेन प्रूफ’ तैयारी
HPCA ने मैदान को लेकर पहले ही पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। स्टेडियम की आउटफील्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भारी बारिश के बाद भी मैदान महज 15 से 20 मिनट में खेलने लायक हो जाता है। नई ‘हाइब्रिड पिच’ से भी उम्मीद है कि खेल पर बारिश का खास असर नहीं पड़ेगा। सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त
मैच वाले दिनों पर ड्रोन और पैराग्लाइडिंग पर रोक रहेगी। पुलिस और जिला प्रशासन ने स्टेडियम के भीतर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। मॉक ड्रिल्स कराई जा चुकी हैं। स्टेडियम में 30 से ज्यादा आइटम्स पर रोक है, जिसमें थैलों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *