Sunday, April 20, 2025
Latest:
Entertainment

धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग:गांव में बना था फिल्म इडली कडाई का सेट, डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया; शूटिंग रुकी

Share News

साउथ सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म इडली कडाई के सेट पर भीषण आग लग गई है। आग से सेट जलकर राख हो चुका है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो इससे किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ सका है। फिल्म इडली कडाई की शूटिंग बीते कुछ समय से तमिलनाडु के थेनी जिले के पास स्थित अंदीपट्टी गांव में चल रही थी। शूटिंग के लिए गांव में सड़क, घरों और दुकानों का बड़ा सेट तैयार किया गया था। इस सेट पर कुछ दिनों के लिए शूटिंग रोककर दूसरे सेट पर की जा रही थी। इस लोकेशन पर जल्द ही दोबारा शूटिंग शुरू की जाने वाली थी, हालांकि इससे पहले ही सेट आग की चपेट में आ गया है। हाल ही में आई द ब्लेज की रिपोर्ट के अनुसार, सेट को बनाने में ज्वलनशील मटेरियल का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग देखकर अंदीपट्टी अग्निशमन विभाग को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सेट पूरी तरह जल चुका था। बताते चलें कि फिल्म इडली कडाई में लीड रोल निभाने के साथ-साथ धनुष ने ही इसे डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को इसी साल 1 अक्टूबर को रिलीज करने के लिए शेड्यूल किया गया है। फिल्म में धनुष के साथ साउथ एक्ट्रेस निथ्या मेनन लीड रोल में हैं। शुरुआत में फिल्म को 10 अप्रैल 2025 में रिलीज किया जाना था, हालांकि प्रोडक्शन डिले के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *