दो साल बाद राजश्री ठाकुर टीवी पर लौटीं:17 साल पहले सावले रंग के किरदार से बनीं पहचान, अब फिर महिला सशक्तिकरण की कहानी से जुड़ी
जी टीवी ने हाल ही में कानपुर में अपने नए शो ‘बस इतना सा ख्वाब’ का लॉन्च किया, जो एक महिला के संघर्ष और उसके सपनों की कहानी पर आधारित है। राजश्री ठाकुर, जो 17 साल बाद जी टीवी पर वापसी कर रही हैं, इस शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। राजश्री ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ’17 साल बाद जी टीवी पर वापसी मेरे लिए बेहद खास है। यह घर लौटने जैसा है, क्योंकि मेरी शुरुआत यहीं से हुई थी। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह शो पसंद आएगा। मैं अपनी टीम का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मुझ पर फिर से विश्वास दिखाया।’ यह शो महिलाओं के संघर्ष और उनके सपनों को पूरा करने की कहानी पर आधारित है। राजश्री ने कहा, ‘आज के दौर में महिलाओं का काम करना बेहद जरूरी है। यह न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। हालांकि, इसके लिए परिवार का सहयोग होना चाहिए। जब महिलाएं परिवार के साथ बैलेंस बनाकर चलती हैं, तो वे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।’ इस शो में राजश्री ठाकुर के अपोजिट एक्टर योगेंद्र विक्रम सिंह नजर आएंगे। राजश्री ने 17 साल पहले ‘सात फेरे’ में डार्क स्किन वाले किरदार से पहचान बनाई थी। उन्होंने कहा, ‘मुंबई में रंगभेद जैसी समस्याएं कम हैं, लेकिन छोटे शहरों में प्रमोशन के दौरान लड़कियों ने मुझे बताया कि उनके साथ भेदभाव होता है। मुझे खुशी है कि मेरा किरदार उनके लिए प्रेरणा बना।’ ‘सात फेरे’ के अलावा, राजश्री ने ‘सपना बाबुल का… बिदाई’, ‘शादी मुबारक’, और ‘अपनापन – बदलते रिश्तों का बंधन’ जैसे शो में काम किया है।