Jobs

दैनिक भास्कर में काम करने का बड़ा मौका:रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप 2025 के एप्लिकेशन शुरू, 25 हजार रुपए मंथली स्टाइपेंड भी

Share News

अगर आपकी उम्र 27 साल से कम है, पढ़ने-लिखने का शौक रखते हैं, साथ ही अच्छी जर्नलिज्म करना चाहते हैं तो आप दैनिक भास्कर समूह के जर्नलिज्म फेलोशिप प्रोग्राम के जरिये बेहतरीन करिअर बना सकते हैं। भास्कर समूह 2025 में लगातार चौथे साल साल रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप की एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर रहा है। टैलेंटेड प्रतिभाओं के लिए एप्लिकेशन पोर्टल ओपन कर दिया गया है। पोर्टल – लिंक उल्लेखनीय है कि 2022, 2023 और 2024 में पूरे हुए तीन फेलोशिप प्रोग्राम के 70 से ज्यादा कैंडिडेट्स आज प्रभावी जर्नलिस्ट बनकर दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप और अखबार के अलग-अलग विभागों में बेहतरीन जर्नलिज्म कर रहे हैं। फेलोशिप की 5 खास बातें जरूरी योग्यताएं संपर्क के लिए Email- rcajournalismfellowship@dbdigital.in
Whatsapp us at 9201900913.
अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें : www.bhaskar.com/journalismfellowship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *