देहरादून के बच्चों में फैल रही ये बीमारी, इस तरह के लक्षण दिखें तो सावधान
Share News
HFMD Cases in Dehradun: डॉ अशोक कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि हैंड फुट एंड माउथ डिसीज बरसात के बाद से ज्यादातर बढ़ती है. इस बार डेंगू से राहत है लेकिन यह बीमारी बच्चों को शिकार बनाती नजर आ रही है.