Sunday, March 16, 2025
Latest:
Entertainment

देश में माइनॉरिटी सेफ नहीं पर बोले जॉन अब्राहम:मैं खुद अल्पसंख्यक हूं, मुझे भारतीय होने पर गर्व है, मैंने कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया’

Share News

एक्टर जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की वजह से सुर्खियों में हैं। अपने एक नए इंटरव्यू में अभिनेता ने देश में माइनॉरिटी सेफ नहीं हैं, इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। टाइम्स नाउ की नविका कुमार के साथ इंटरव्यू के दौरान जॉन से पूछा गया कि क्या अल्पसंख्यक होने के नाते उन्हें भारत में असुरक्षित महसूस होता है? इस पूरी बहस पर उनका क्या कहना है? अभिनेता ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने देश में कभी भी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जॉन ने कहा, ‘शायद मैं एक अभिनेता हूं, लोग बहस करते हैं और कहते हैं, अरे, सुनो, तुम एक अभिनेता हो। आप जानते हैं, लोग शायद आपको किसी और वजह से पसंद करेंगे या नापसंद करेंगे। लेकिन मैं अल्पसंख्यक हूं। मेरी मां एक पारसी हैं। मेरे पिता एक सीरियाई ईसाई हैं। और मैंने अपने देश में जितना सुरक्षित महसूस किया है, उतना पहले कभी नहीं किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने देश से प्यार करता हूं और मैं इसमें बहुत सुरक्षित महसूस करता हूं। इसलिए, जो लोग इसे सूली पर चढ़ाने के बहाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं । उनके लिए मैं इसका जीता जागता उदाहरण हूं। शायद मैं एक ऐसे अल्पसंख्यक समुदाय से आता हूं, जिससे किसी को कोई समस्या नहीं है। मुझे नहीं मालूम… पारसियों से किसे दिक्कत होगी? अपने बारे में बात करूं तो मैं इस देश में बहुत सुरक्षित महसूस करता हूं और भारतीय होने पर मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुझे यह भी लगता है कि शायद मुझसे ज्यादा भारतीय कोई नहीं है। मेरे कंधे पर यह चिप लगी हुई है कि मुझे लगता है कि मैं हर जगह भारतीय झंडा लेकर चलता हूं।’ बता दें कि एक्टर की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वो डिप्लोमैट जितेंद्र पाल सिंह का किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की उज्मा अहमद के रेस्क्यू की सच्ची कहानी दिखाई गई है। उज्मा के रेस्क्यू में जेपी सिंह का बड़ा अहम रोल था। उस वक्त जेपी सिंह पाकिस्तान स्थित इंडियन एंबेसी में बतौर ज्वाइंट हाई कमीश्नर कार्यरत थे। जॉन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ‘द डिप्लोमैट’ नाम सुनकर ही मैंने हां बोल दिया था:जॉन अब्राहम बोले; मैं एस जयशंकर का बहुत बड़ा फैन हूं, जेपी सिंह और मुझ में कई समानताएं एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जॉन डिप्लोमैट जितेंद्र पाल सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की उज्मा अहमद के रेस्क्यू की सच्ची कहानी दिखाई गई है। उज्मा के रेस्क्यू में जेपी सिंह का बड़ा अहम रोल था। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *