Friday, March 14, 2025
Latest:
Entertainment

‘देवा’ में अपने किरदार पर बोले शाहिद:हर सीन के बाद परतें खुलेंगी; करियर पर कहा- जितना मिला खुश हूं, इतना भी नहीं सोचा था

Share News

शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म देवा आज यानी 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद एक पुलिस वाले ‘देव आंबरे’ के किरदार में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद दिल्ली पहुंचे थे। वहां उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत की। शाहिद ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में 21 साल हो गए हैं, इस दौरान उन्हें जो मिला, उसमें खुश हैं। शाहिद ने फिल्म में अपने किरदार पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वे कभी अपने रोल में इतना ज्यादा नहीं घुसते, जिससे निकलना मुश्किल हो जाए। शाहिद कपूर के साथ पूरी बातचीत पढ़िए.. सवाल- हम दिल्ली में बैठे हैं। शाहिद, आपको देखकर लोग उत्साहित हो रहे हैं, पहले तो इसके बारे में बताइए?
जवाब- प्रमोशन के दौरान सबसे अच्छी बात यही लगती है कि हमें पूरे देश में घूमने का मौका मिलता है। काफी लोग मिलते हैं, उनका प्यार और रिस्पॉन्स देखकर अच्छा लगता है। फिल्म की रिलीज से पहले जो एनर्जी होती है, उसकी बात ही अलग होती है। हालांकि, एक नर्वसनेस भी रहती है। जैसे एग्जाम के बाद रिजल्ट का टेंशन होता है, वैसे ही फिल्म रिलीज से पहले भी माहौल थोड़ा टेंश हो जाता है। सवाल- आप कैरेक्टर में हमेशा घुस जाते हैं। क्या एक्ट करने के लिए रियल इमोशन लाते हैं?
जवाब- देवा में मेरा किरदार काफी कॉम्प्लेक्स है। उस किरदार की कई परतें हैं, जो समय के साथ खुलती हैं। ऐसा कैरेक्टर करने में मुझे मजा आता है। मुझे किरदार में घुसना काफी अच्छा लगता है। ऐसा करके मुझे अलग लेवल का सेटिस्फेक्शन मिलता है। खैर, इमोशन भी होता है। बिना इसके एक्टर कभी अपना 100% नहीं दे पाएगा। सवाल- कोविड के बाद एक्शन-थ्रिलर फिल्मों का क्रेज बढ़ा है, आपकी भी पिछली कुछ फिल्में इसी जॉनर की थीं, अब देवा को लेकर क्या कहेंगे?
जवाब- जब हमारे पास यह फिल्म (देवा) आई, तब इसमें एक्शन कम थ्रिलर ज्यादा था। हमने फिर एक्शन को और बढ़ाया। हम चाहते थे कि ऑडियंस को एक ही फिल्म में दो जॉनर देखने को मिले। इसमें सीन दर सीन कहानी नए मोड़ लेगी। स्पेशली सेकेंड हाफ में आपको समझ ही नहीं आएगा कि आगे क्या होने वाला है। सवाल- कभी कोई किरदार अंदर तक घर कर गया हो, या उससे निकलने में दिक्कतें हुई हों?
जवाब- शुरुआत में लगता होगा, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता। मैं फिल्म के सेट तक ही एक एक्टर हूं। काम को काम की तरह लेता हूं, इसे घर लेकर नहीं आता। घर आता हूं तो एक नॉर्मल इंसान जैसा ही बिहेव करता हूं। शादी को 10 साल हो गए। बच्चे भी हो गए। अब मैं उनके साथ टाइम स्पेंड करता हूं, न कि कैरेक्टर में ही घुसा रहता हूं। सवाल- कई दफा यह बात कही जाती है कि आपको आपका क्रेडिट नहीं मिला, कितनी सच्चाई है?
जवाब- खैर, यह लोगों का प्यार है कि वे मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। वैसे जनता यह बात सोचे, वही बेहतर है, मुझे यह सब नहीं सोचना चाहिए। मैं तो हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे इतनी इज्जत से नवाजा है। यह सच्चाई है कि हर आदमी ग्रोथ चाहता है, लेकिन मुझे जितना मिला है, उसमें खुश हूं। मैं 21 साल से एक्टिंग कर रहा हूं। जब मैंने शुरुआत की, तब लगा नहीं था कि कभी इतने बड़े स्तर पर पहुंच जाऊंगा। इसलिए जो मिला है, उसमें खुश हूं। सवाल- आपकी सफलता के हम सब साक्षी हैं, लेकिन इसे पाने के लिए संघर्ष कितना करना पड़ा। कितनी चुनौतियां रहीं?
जवाब- चुनौतियां किसके जीवन में नहीं होतीं? ऐसा कोई हो नहीं सकता, जिसकी लाइफ में चैलेंजेस न हों। इस स्थिति में हमें बस एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए। हम गलती यही करते हैं कि सामने वालों की बस खुशी देखते हैं। उस खुशी के पीछे गम कितना छिपा होता है, उस पर नजर नहीं जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *