देवरा पार्ट-1 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज:खून-खराबे और VFX से भरपूर ट्रेलर में सैफ अली का दिखा इंटेंस लुक, डबल रोल में नजर आए जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। डार्क थीम वाले VFX से भरपूर ट्रेलर में सैफ अली खान का एक्शन पैक्ड इंटेंस लुक दिखा है। सैफ इस फिल्म में भैरा का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं जूनियर एनटीआर ने फिल्म में पिता और बेटे का डबल रोल निभाया है। ट्रेलर में समुद्री तट पर रहने वाले एक शक्तिशाली और निडर देवरा की कहानी दिखाई गई है, जो अपने लोगों के लिए समुद्र से आने वाले खतरों का सामना करता है। ट्रेलर में देवरा का सामना कुछ ऐसे लोगों से होता है, जो उसे खत्म करना चाहते हैं। इसी के साथ कहानी का स्पिन ऑफ दिखाया गया है, जिसमें देवरा के बेटे वरदा की एंट्री होती है। वरदा देखने में तो हूबहू अपने पिता देवरा की तरह दिखता है, हालांकि वो पिता से उलट कोमल स्वभाव का है। ऐसे में वो पिता की विरासत को कैसे संभालेगा, ट्रेलर में यही कहानी दिखाई गई है। फिल्म में जान्हवी कपूर ने वरदा की प्रेमिका थंगम का रोल प्ले किया है, हालांकि उन्हें ट्रेलर में कम स्क्रीन टाइम दिया गया है। ट्रेलर में सैफ अली खान भैरा के रोल में हैं, हालांकि इस बात पर सस्पेंस कायम है कि वो देवरा के साथ हैं या उनके खिलाफ। बताते चलें कि 300 करोड़ के मेगा बजट में तैयार हुई फिल्म देवरा दो पार्ट्स में बनी है। इसका पहला पार्ट 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। शुरुआत में फिल्म देवरा को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाना था। हालांकि वीएफएक्स वर्क के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर 10 अक्टूबर को रिलीज करना तय किया गया था। पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कंप्लीट होते ही अब फिल्म को प्रीपोन कर 27 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले जूनियर एनटीआर की फिल्म जनता गराज का निर्देशन भी कर चुके हैं। इस फिल्म से जान्हवी कपूर तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म के गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें काफी सराहना मिल रही है। फिल्म को तेलुगु भाषा के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयाली और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन के राइट्स करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और AA फिल्म्स के पास हैं।