Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

दूसरे टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड टीम में शामिल:4 साल पहले पिछला मैच खेला था, भारत के खिलाफ 2 जुलाई से बर्मिंघम में मैच

Share News

ECB ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है। इंग्लिश बोर्ड ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। बोर्ड ने X पोस्ट में लिखा- ‘जोफ्रा आर्चर इज बैक।’ 30 साल के आर्चर को 4 दिन पहले 22 जून को फिटनेस टेस्ट के लिए काउंटी मैच के लिए ससेक्स टीम में चुना गया था। इस मैच में आर्चर ने 18 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 32 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। आर्चर ने 4 साल पहले फरवरी 2021 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। कप्तान स्टोक्स ने संकेत दिए थे, कहा था- आर्चर टेस्ट जर्सी पहनने के लिए बेताव
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले आर्चर की वापसी के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था- आर्चर फिर से टेस्ट जर्सी पहनने के लिए बेताब हैं। फिलहाल, इंग्लैंड के कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं। इनमें मार्क वुड, ओली स्टोन और गस एटकिंसन शामिल हैं। इससे आर्चर को वापसी का मौका मिला है। इंजरी से परेशान रहे हैं आर्चर
जोफ्रा आर्चर अपने करियर में लगातार चोट से परेशान रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था, लेकिन आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में खेला था। इंग्लैंड का टेस्ट स्क्वॉड बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, ओली पोप, जो रूट, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जिमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर। 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। 5 मैचों की इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं। इंग्लिश टीम ने पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से जीता था। —————————————————————– भारत के इंग्लैंड दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… हर्षित राणा को टीम इंडिया से रिलीज किया गया, पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए थे भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है। युवा गेंदबाज को पहले टेस्ट में कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, राणा टीम के साथ लीड्स से बर्मिंघम नहीं गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *