Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं:27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा मुकाबला, भारत 1-0 की बढ़त पर है

Share News

भारतीय टीम में बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है। BCCI ने पहला मुकाबला जीतने के बाद यह जानकारी दी। बोर्ड ने 14 दिन पहले 8 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया था। इस टीम में यश दयाल को पहली बार मौका दिया गया था। वहीं, केएल राहुल, ऋषभ पंत और विराट कोहली ने वापसी की थी। पढ़ें पूरी खबर 280 रन से जीता पहला टेस्ट मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 280 रन से जीत लिया है। रविवार को टीम इंडिया ने 515 रन के टारगेट का पीछा कर रही बांग्लादेश को 234 रन पर ऑलआउट कर दिया। एक दिन पहले शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। पढ़ें मैच रिपोर्ट बांग्लादेश से 3 टी-20 की सीरीज भी खेलेगा
टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-30 मैचों की सीरीज भी खेलनी है, हालांकि, चयनकर्ताओं ने टी-20 टीम का ऐलान नहीं किया है। पहला टी-20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा, फिर 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में दूसरा और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में तीसरा टी-20 मैच होगा। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *