Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

दूसरे टी-20 में इंग्लैंड 4 विकेट से जीत:वेस्टइंडीज से सीरीज भी जीती; बटलर-डकेट की 63 रन की साझेदारी, बेंटन-बेथेल ने दिलाई जीत

Share News

इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। इसके साथ ही इंग्लैंड तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडीज की खराब शुरुआत रही। पहली ही गेंद पर एविन लुईस आउट हो गए। हालांकि उसके बाद कप्तान शाई होप और दूसरे ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी की। होप 90 रन के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए। होप के आउट होने के बाद एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड और जॉनसन चार्ल्स भी जल्दी आउट हो गए और वेस्टइंडीज ने 117 रन पर 4 विकेट खो दिए। जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंदों का सामना कर 47 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल के बीच 13 गेंदों पर 31 रन की साझेदारी
पांचवें विकेट के लिए रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल के बीच 13 गेंदों पर 31 रन की साझेदारी हुई। पॉवेल गेंदो पर 34 रन बना कर आउट हो गए। वहीं, छठे विकेट के लिए शेफर्ड ने जेसन होल्डर के साथ 14 गेंदों पर 42 की साझेदारी कर स्कोर 190 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। होल्डर ने 9 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ल्यूक वुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए
इंग्लैंड के लिए वुड ने 4 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स ने 42 रन देकर 1 सफलता हासिल की। जेकब बेथल ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। आदिल राशिद महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 59 रन खर्च किए। 19वें ओवर में उन्होंने 31 रन दे दिए। इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब
197 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी खराब शुरुआत रही। 9 के स्कोर पर जेमी स्मिथ पवेलियन लौट गए। उसके बाद जोस बटलर और बेन डकेट ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। बटलर ने तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ 29 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी की। वहीं, छठे विकेट के लिए टॉम बेंटन ने जैकब बेथेल के साथ 15 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज के सफल गेंदबाज रहे
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन खर्च किए। उनके अलावा अकील हुसैन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया।होल्डर की गेंदबाजी भी अच्छी रही और उन्होंने 3.3 ओवर में 30 रन देकर 1 सफलता अपने नाम की। रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज को भी 1-1 सफलता मिली। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… स्पेन के कार्लोस अल्कारेज फ्रेंच ओपन चैम्पियन बने:फाइनल में सिनर को पांच सेट में शिकस्त दी; अल्कारेज का 5वां ग्रैंड स्लैम स्पेन के 22 साल के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज फ्रेंच ओपन चैम्पियन बन गए हैं। रोलां गैरो स्टेडियम में 5 घंटे से लंबे चले संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को पांच सेट में शिकस्त दी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *