दूसरा टी-20- न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रन से हराया:सीरीज में 2-0 की बढ़त; मिचेल हे के 41 रन, डफी को 4 विकेट
न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 45 रन से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए। माउंट मॉन्गनुई में प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल हे ने 19 बॉल पर नाबाद 41 रन बनाए। जवाब में सोमवार को श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 141 रन पर ही सिमट गई। टीम ने आखिरी 5 विकेट 6 रन पर गंवा दिए। कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। न्यूजीलैंड से जैकब डफी ने 15 रन देकर 4 विकेट लिए। टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चैंपमैन और रॉबिनसन के बीच 69 रन की साझेदारी
न्यूजीलैंड का पहला विकेट 13 रन पर गिरा। रचिन रवींद्र को हसरंगा ने 1 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद चैंपमैन और रॉबिनसन ने दूसरे विकेट के लिए 41 बॉल में 69 रन जोड़े। मार्क चैंपमैन ने 29 बॉल पर 42 और टिम रॉबिनसन ने 34 बॉल पर 41 रन की खेली। मिचेल हे ने 200 की स्ट्राइक रेट से पारी खेली
चौथे विकेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल हे ने 215.78 के स्ट्राइक रेट से 19 बॉल पर 41 रन की पारी खेली। इनिंग में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। ग्लेन फिलिप्स ने 16 बॉल पर 23 और डेरिल मिचेल ने 15 बॉल पर 18 रन बनाए। जैकब डफी ने 4 विकेट लिए
187 के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने आखिरी 5 विकेट 6 रन बनाने में गंवा दिए। जैकब डफी न्यूजीलैंड के प्रमुख गेंदबाज थे, उन्होंने ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका को 37 रन पर आउट किया और कुसल परेरा को 48 रन पर आउट किया। कप्तान चरिथ असलंका ने 16 बॉल पर 20 रन बनाए। डफी ने 16वें ओवर में परेरा को आउट करने के लिए शानदार यॉर्कर का इस्तेमाल किया जब श्रीलंका का स्कोर 127-4 था। इसके बाद उन्होंने 18वें ओवर में तीन गेंदों के बीच में वानिंदु हसरंगा (1) और महेश तीक्षणा को (0) के स्कोर पर आउट किया। डफी के अलावा मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट लिए।