दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट-IND-A 161 रन पर ऑलआउट:ध्रुव जुरेल की फिफ्टी, पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया-ए का स्कोर 53/2
मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन का योगदान दिया। नीतीश रेड्डी ने भी 16 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल नेसर ने 4 और ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग पोजिशन पर फेल रहे। उन्हें 4 रन पर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल को इंडिया ए से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। 2 मैचों की सीरीज में इंडियन टीम 0-1 से पिछड़ रही है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। मुकेश कुमार और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिले। 8 रन ही बना सके टॉप-4 इंडियन बैटर्स, 2 का खाता नहीं खुला
टॉस हार कर बल्लेबाजी कर रही इंडिया ए की शुरुआत खराब रही। टीम ने 64 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। टीम ने शून्य के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए। ओपनर अभिन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन शून्य पर आउट हुए। यहां माइकल निसार ने पहले ओवर की तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन को रोचिओडी के हाथों कैच कराया। फिर अगली ही गेंद पर साई सुदर्शन को विकेटकीपर पियरसन के हाथों कैच कराया। केएल राहुल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दोनों ने 4-4 रन ही स्कोर किए। केएल राहुल को बोलैंड और गायकवाड को नासिर ने पवेलियन भेजा। नेसर को पहले ओवर में 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने पहले ओवर में लगातार दो बॉल पर 2 विकेट झटके। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली और 3 विकेट खोकर 225 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले इंडिया ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने 103 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए। ——————————————— क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… वॉर्नर बोले- पहले अनऑफिशियल टेस्ट का गेंद विवाद दबाया गया ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया पर अनऑफिशियल टेस्ट का गेंद विवाद दबाने का आरोप लगाया है। साथ ही यह स्पष्ट करने को कहा है कि इंडिया ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच पहले मैच के दौरान अंपायर्स ने बॉल बदली तो क्या हुआ। पढ़ें पूरी खबर