Sports

दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट-AUS-A ने IND-A को 6 विकेट से हराया:सीरीज 2-0 से जीती, सैम कोनस्टास की फिफ्टी; IND-A दूसरी पारी में 229 रन पर सिमटी

Share News

ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से जीत ली। सीरीज का पहला मैच मेजबानों ने 7 विकेट से जीता था। इंडिया ए ने दूसरे टेस्ट में कंगारुओं के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ए ने मात्र 4 विकेट खोकर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए दूसरी पारी में सैम कोनस्टास ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 229 रनों पर सिमट गई। ध्रुव जुरेल ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा तनुश कोटियन ने 44, नीतिश रेड्डी ने 36 और प्रसिद्ध कृष्णा ने महत्वपूर्ण 29 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोरी रोच्चिचोली ने 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ओवर में 2 विकेट लिए 168 के स्कोर को डिफेंड करते हुए टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली। प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के पहले ही ओवर में मार्कस हैरिस और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को आउट किया। इसके बाद मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान नाथन मैकस्वीनी और तनुश कोटियन ने ओलिवर डेविस को बोल्ड कर भारत को दो और सफलताएं दिलाई। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए। सैम कोनस्टास का अर्धशतक
एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 73 रन था। इसके बाद सैम कोनस्टास और ब्यू वेबस्टर ने मैच विनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने मिलकर 123 बॉल पर 96 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई। सैम कोनस्टास ने 128 बॉल पर 73 रन बनाए। पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। वहीं ब्यू वेबस्टर ने 66 बॉल पर 46 रन बनाए। उन्होंने पारी में 6 चौके लगाए। भारतीय टीम 229 रन पर सिमटी
शुक्रवार को दूसरे दिन इंडिया-ए ने दूसरी पारी में 73 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर से पारी को संभाला और 68 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा तनुश कोटियन ने 44, नीतिश रेड्डी ने 36 और प्रसिद्ध कृष्णा ने महत्वपूर्ण 29 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोरी रोच्चिचोली ने 4 विकेट लिए। इंडिया-ए के लिए दूसरी पारी में अभिमन्यु ईश्वरन 17, ऋतुराज गायकवाड 11, केएल राहुल 10, साई सुदर्शन 3 और देवदत्त पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए ब्यू वेबस्टर को 3 और नाथन मैकएंड्रयू को 2 विकेट मिले। पहली पारी में भारत ने 161 रन बनाए टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 161 रन बनाए थे। ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में भी अर्धशतक जड़ा था और 80 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत ए के इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 223 रन बनाकर 62 रनों की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया में भी फेल रहे केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल को इंडिया ए से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग पोजिशन पर फेल रहे। उन्हें पहली पारी में 4 रन पर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। दूसरी पारी में वे 10 रन पर अजीब तरीके से आउट हो गए। यहां स्पिनर कोरी रोचिचिओली की पैड लाइन की बॉल पर बिना शॉट खेले छोड़ दिया और क्लीन बोल्ड हो गए। इंडिया ए Vs ऑस्ट्रेलिया ए प्लेइंग XI- इंडिया ए- अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, तनुश कोटियन, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार​​​​​​। ऑस्ट्रलिया ए- मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, ओलिवर डेविस, जिमी पीरसन (विकेट कीपर), माइकल नेसर, नाथन मैकएंड्रू, स्कॉट बोलैंड और कोरी रोचिचिओली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *