Entertainment

दूध से नहाते थे रवि किशन:फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का हिस्सा बन सकते थे, बोले- अनुराग ने खर्चा उठाने से मना कर दिया था

Share News

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक्टर रवि किशन शुक्ला हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन एक शौक की वजह से यह फिल्म उनसे छिन गई। दरअसल, रवि किशन को दूध से नहाने की आदत थी। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का कहना था कि वो उनके इतने खर्चे अफोर्ड नहीं कर पाएंगे। साथ ही कुछ लोगों ने एक्टर के खिलाफ अनुराग को भड़का दिया था, जिस कारण यह फिल्म उनसे छिन गई। रवि किशन बोले- मुझे दूध से नहाने में मजा आता था यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा कि उन्हें फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। उन्होंने आगे कहा- मैं दूध से नहाता था। मुझे इसमें मजा आता था। किसी ने यह बात अनुराग कश्यप को बताई। मैं सनकी हूं, इसलिए मैं कलाकार हूं। अगर मैं आम इंसान होता, तो मैं दफ्तर में काम करता, टिफिन लेकर काम पर जाता। अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं है, इसलिए मैंने फिल्म खो दी। किसी ने मेरे बारे में कुछ और अफवाहें भी फैलाईं। उस फिल्म में काम करने वाले सभी लोग भड़क गए थे। फेम के लिए दूध से नहाते थे रवि किशन! यह पहली बार नहीं है कि रवि किशन ने अपने इस शौक के बारे में बात की है। कुछ समय पहले उन्होंने आप की अदालत में कहा था- मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं और यह सब जरूरी है। मुझे लगता था कि मैं दूध से नहाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है। अनुराग कश्यप और रवि किशन ने फिल्म मुक्काबाज में साथ काम किया। हालांकि अनुराग कश्यप के एक बयान से दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई थी। पत्रकार फेय डिसूजा को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा था- रवि किशन अपना दिन जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शंभू कहकर शुरू करते हैं। लेकिन वह ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिन्होंने वीड का इस्तेमाल किया है। हर कोई यह जानता है। पूरी दुनिया जानती है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो यह नहीं जानता कि रवि किशन स्मोक नहीं करते हैं। अब जब वह मंत्री बन गए हैं, तो उन्होंने शायद स्मोक छोड़ दिया होगा, शायद उन्होंने सफाई कर ली होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *