दूध वाली चाय बनाते समय अदरक कब डालनी चाहिए? अधिकतर लोग करते हैं ये गलती
when to put ginger in milk tea: अदरक वाली चाय पीने के कई लाभ होते हैं. खासकर, सर्दियों में ये चाय पीने से सर्दी, खांसी, गले में खराश जैसी समस्या को ठीक कर सकती है. कई बार चाय में अदरक तो लोग डाल देते हैं, लेकिन उसका फ्लेवर उतना नहीं आ पाता है. ऐसे में दूध वाली चाय में कब डालें अदरक, ये जानना जरूरी है.