दूध के साथ इस चूर्ण का करें सेवन, चुटकियों में छूमंतर हो जाएगा खांसी-जुकाम
Cough and Cold Treatment: तगर के पेड़ की लकड़ी एक बहुत ही चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो कि कई बीमारियों में कारगर मानी जाती है. इसका इस्तेमाल करने से नींद में सुधार होता है. चिंता-तनाव जैसी बीमारियों को भी छूमंतर कर देता है. इसके अलावा भी कई और फायदे देखने को मिलते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं. (रिपोर्टः आशीष / बागपत)