दूध के साथ इस्तेमाल करें मालकांगनी के बीज, पीलिया-मिर्गी में कारगर
मालकांगनी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके इस्तेमाल से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. इसके इस्तेमाल से याददाश्त बढ़ाने में काफी मदद मिलती है और मानसिक रोगियों के लिए यह वरदान की तरह काम करती है. इसके इस्तेमाल से डायबिटीज में फायदा मिलता है और पीलिया और पेट दर्द में काफी तेजी से आराम होता है. (रिपोर्टः आशीष / बागपत)