Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Entertainment

दुल्हन लापता पर बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को मिले 10-अवॉर्ड:जयपुर में IIFA में शााहरूख-माधुरी ने साथ किया डांस; स्कूटर चलाकर स्टेज पर पहुंचे शाहिद

Share News

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड‌्‌र्स समारोह रविवार को जयपुर में हुआ। फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड जीते। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव, आमिर खान को मिला। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ के लिए कार्तिक आर्यन और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए नितांशी गोयल को मिला। रविवार की रात जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुए भव्य समारोह में फिल्म जगत की एक से बढ़कर एक हस्तियां शामिल हुईं। शाहरूख खान और माधुरी ने एक साथ घोड़े जैसी चाल…​हाथी जैसी दुम सॉन्ग पर डांस किया। इसके साथ कटरीना, रेखा, कीर्ति सेनन भी अपने परफॉर्मेंस से खूब मनोरंजन किया। रेखा ने डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ ‘हंसते-हंसते कट जाए रास्ते’ सॉन्ग पर डांस किया तो सभी ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। शाहिद कपूर स्कूटर लेकर स्टेज पर पहुंचे और अपनी मूवी के फेमस गानों पर परफॉर्मेंस दी। फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव को बेस्ट डायरेक्शन के अवॉर्ड से नवाजा गया। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए राम संपत को दिया गया। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) अवॉर्ड श्रेया घोषाल को फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ के सॉन्ग ‘अमी जे तोमार 3.0’ के लिए मिला। रेखा-माधुरी ने किया डांस
JECC में स्टेज पर रेखा और राकेश रोशन ने फिल्म ‘खून भरी मांग’ के गाने ‘हंसते हंसते कट जाएं रस्ते’ पर डांस किया। रेखा ने राकेश रोशन को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ‘खलनायक’ मूवी के फेमस सॉन्ग पर डांस किया। इससे पहले माधुरी ने घूमर से अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की। उन्होंने ‘ढोलना’ और ‘अप्सरा आली’ सॉन्ग पर भी शानदार प्रस्तुति दी। करीना कपूर खान ने ‘जीना यहां, मरना यहां’, ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ’, ‘रमैय्या वस्तावैय्या’ जैसे गानों पर रेट्रो लुक में परफॉर्म किया। शाहिद कपूर ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘साड़ी के फाल सा’ जैसे गानों पर डांस किया। सबसे पहले देखिए, किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड… PHOTOS में देखिए IIFA अवॉड्‌र्स सेरेमनी… आगे देखिए आईफा में 8 मार्च को मिले डिजिटल अवॉर्ड… आईफा इवेंट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IIFA अवार्ड समारोह में 2 एक्टर्स के बीच हुई बॉक्सिंग:जयपुर में होस्टिंग को लेकर 3 कलाकारों में नोकझोंक, अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल अवॉर्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स समारोह की शुरुआत जयपुर में शनिवार से हो गई है। 2 दिन चलने वाले इस समारोह में सीतापुरा स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में पहले दिन 8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड दिए गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *