Wednesday, July 9, 2025
Business

दुनिया के सबसे प्रभावशाली CMO की लिस्ट में शामिल शुभ्रांशु:टाटा की मार्केटिंग के लिए AI के जरिए कैंपेन्स चलाए, फोर्ब्स ने ‘ट्रक व्हिस्परर’ टाइटल दिया

Share News

टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस यूनिट (CVBU) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) शुभ्रांशु सिंह को दुनिया के सबसे प्रभावशाली CMO की सूची में शामिल किया गया है। इसकी घोषणा फ्रांस के कान्स में चल रहे एक इवेंट में की। कान्स लायंस इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी में फोर्ब्स ने सिंह को न सिर्फ वर्ल्ड्स मोस्ट इन्फ्लुएंशियल CMOs की लिस्ट में जगह दी, बल्कि उन्हें ‘ट्रक व्हिस्परर’ नाम का टाइटल भी दिया। शुभ्रांशु ने कमर्शियल व्हीकल्स (ट्रक्स, बसें) जैसे बोरिंग सेगमेंट को कूल, इमोशनल और डिजिटल बनाया। फोर्ब्स ने कहा, ‘शुभ्रांशु ने दिखाया कि कमर्शियल व्हीकल्स जैसे यूटिलिटी-बेस्ड प्रोडक्ट्स को भी इमोशनल स्टोरीटेलिंग और डिजिटल स्केल के साथ कूल बनाया जा सकता है।’ AI और डेटा का खेल फोर्ब्स हर साल लिस्ट जारी करती है फोर्ब्स सूची हर साल उन मार्केटिंग लीडर्स को अवॉर्ड देती है, जो अपने इनोवेटिव आइडियाज और डेटा-बेस्ड स्ट्रैटेजी के जरिए ब्रांड्स को नई दिशा देते हैं। इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए डिजिटल इंगेजमेंट, कैंपेन की प्रभावशीलता, ब्रांड की पॉपुलेरिटी, मीडिया विजिबिलिटी और बिजनेस पर असर जैसे पैरामीटर पर खरा उतरना पड़ता है। 50 से ज्यादा अवॉर्ड्स मिल चुके हैं शुभ्रांशु के पास 22 साल का एक्सपीरियंस है और वे टाटा मोटर्स के अलावा पहले रॉयल एनफील्ड (ग्लोबल CMO), यूनिलीवर, विजा, डियाजियो और स्टार स्पोर्ट्स जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं। सिंह को न्यूज9 ग्लोबल समिट 2024 का ऑटोमोटिव CMO ऑफ द ईयर और पिच CMO अवॉर्ड 2024 जैसे 50 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। वे 800 से ज्यादा आर्टिकल्स लिख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *