PresVu Eye Drop News: पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर प्रेस्वू नाम का आई ड्रॉप चर्चाओं का विषय बना हुआ है. दावा किया जा रहा है कि इस ड्रॉप से प्रेसबायोबिया के मरीजों का चश्मा टेंपररी तौर पर हट सकता है. क्या यह ड्रॉप वाकई आंखों का चश्मा हटा सकता है? डॉक्टर से जान लेते हैं.