दीप्ति ने विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लिए:9 साल की उम्र से भाई ने सिखाया क्रिकेट, ग्राउंड के बाहर से घंटों देखती थी नेट-प्रैक्टिस
दीप्ति शर्मा ने विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही दीप्ति अब विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने 128 मैचों में 145 विकेट अपने नाम किए हैं। दीप्ति से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट्ट हैं, जिनके नाम 151 विकेट हैं। दीप्ति एक ऑल-राउंडर हैं जो उल्टे हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और राइट-आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं। जिद करके जाती थी स्टेडियम दीप्ति के बड़े भाई सुमित शर्मा क्रिकेट खेला करते थे और हर दिन स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे। उन्हें देखकर दीप्ति का भी क्रिकेट में इंटरेस्ट डेवलप हुआ। शुरुआत में घर पर ही भाई से ट्रेनिंग लेने लगीं। उसके बाद जब भाई स्टेडियम जाता तो जिद करके वो भी स्टेडियम जाने लगी। हालांकि स्टेडियम में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में वो किनारे बैठकर घंटों नेट-प्रैक्टिस देखती रहतीं। जब बॉल सीधे स्टंप पर जा लगी एक दिन दीप्ति अपने भाई के साथ आगरा की एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी गई। वहां वो किनारे पर बैठी बाकी खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस करते हुए देख रही थी। इसी बीच किसी ने शॉट लगाया और बॉल दीप्ति के पास जा गिरी। दीप्ति ने बॉल फेंकी तो 50 मीटर दूर सीधे स्टंप पर जा लगी और गिल्ली उड़ा दी। दूर खड़ी सिलेक्टर हेमलता काला यह पूरा दृश्य देख रहीं थीं। काला समझ गईं कि लड़की को इंडियन टीम के लिए खेलना चाहिए और उन्होंने दीप्ति का नाम रिकमेंड किया। हेमलता काला भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। ———————————– ऐसी ही और खबरें पढ़ें… फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में केपी सिंह:DLF जॉइन करने के लिए छोड़ी आर्मी की नौकरी, 91 साल की उम्र में प्यार का ऐलान किया, जानें पूरी प्रोफाइल हाल ही में फोर्ब्स ने जुलाई 2025 तक के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। लंबे समय के बाद DLF के मालिक कुशल पाल (KP) सिंह की इस लिस्ट में एंट्री हुई है। भारत में KP सिंह 10वें और दुनियाभर में 124वें स्थान पर हैं। वर्तमान में उनकी नेट वर्थ 18.1 बिलियन US डॉलर है। पूरी खबर पढ़ें…