Tuesday, July 29, 2025
Latest:
Jobs

दिव्‍या देशमुख पहली भारतीय महिला चेस वर्ल्‍ड चैंपियन:7 की उम्र में नेशनल चैंपियन बनीं, नंबर 1 को हराने पर मोदी ने तारीफ की, जानें पूरी प्रोफाइल

Share News

19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में भारत की ही कोनेरू हम्पी को टाईब्रेक राउंड में हराकर ये खिताब जीता। वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ वे भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। दिव्या को मिलेंगे 42 लाख रुपए FIDE विमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर दिव्या को लगभग 42 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं वर्ल्ड कप (ओपन सेक्शन) के विजेता को लगभग ₹91 लाख मिलते हैं। मां ट्रेन में सिखाती थीं चेस उनके माता-पिता ने बताया कि जब वो टूर्नामेंट के लिए बाहर जाती थीं, तब ट्रेन के डिब्बे में ही मां उन्हें गेम्स सिखाती थीं, पिछले मुकाबलों की समीक्षा कराती थीं। उनके पहले कोच नीलेश जाधव ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दिव्या बहुत ही अलग सोच रखती थी। उसके मूव्स बड़े खिलाड़ियों जैसे होते थे। हमने जल्दी समझ लिया कि ये बच्ची साधारण नहीं है।’ वर्ल्‍ड नंबर 1 को हराने पर पीएम ने की तारीफ दिव्या ने पिछले महीने वर्ल्ड टीम रैपिड और ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर-1 चेस प्लेयर हौ यिफान को हराया था। दिव्या की इस अचीवमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। PM मोदी ने सोशल प्लेटफार्म X पर लिखा-‘लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दूसरे चरण के सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। उनकी सफलता उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। यह कई उभरते शतरंज खिलाड़ियों को भी प्रेरित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’ इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत की चार महिला खिलाड़ियों कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणवल्ली, आर. वैशाली और दिव्या देशमुख ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। जो भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि रही। ——————– ये खबरें भी पढ़ें… 19 की उम्र में 2 बार आयरनमैन रेस पूरी कीं: IIT मद्रास की स्‍टूडेंट हैं रिनी नोरोन्‍हा, 16 की उम्र तक जिमनास्‍ट थीं; पूरी प्रोफाइल IIT मद्रास की 19 साल स्टूडेंट की रिनी नोरोन्हा ने 14 घंटों में आयरनमैन हैमबर्ग यूरोपियन चैम्पियनशिप पूरी कर ली है। पिछले साल भी वो इसे पूरा कर चुकी हैं। इसी के साथ रिनी 2 आयरनमैन रेस पूरा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला बन चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *