दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए राहत की खबर:एग्जाम से 60 दिन पहले, 7 दिन के लिए मिलेगा ऑनलाइन एडिट ऑप्शन
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए भर्ती विज्ञापनों में आवेदन करने वाले दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है। घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पूर्व 7 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट का विकल्प खोला जाएगा। प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा-2024, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 एवं अन्य परीक्षाओं में आवेदन करने वाले दिव्यांग संशोधन कर सकेंगे। इसमें दिव्यांगता की तृतीय उप श्रेणी का विकल्प मिलेगा। एलडी/सीपी एंड अदर्स में स्पाइनल डिफॉर्मिटी (एसडी) एंड स्पाइनल इंजरी (एसआई) विदाउट एनी एसोसिएटेड न्यूरोलॉजिकल/ लिंब डिस्फंक्शन का विकल्प संशोधन के लिए दिया जाएगा। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी एलडी/ सीपी एंड अदर्स की उक्त श्रेणी के अंतर्गत आता है, वह संबंधित पद की प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पूर्व 7 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट के लिए खोले गए विकल्प में आवश्यक संशोधन कर अपना वर्ग परिवर्तन कर सकता है। पढ़ें ये खबर भी…. REET-2024 के कल अपलोड होंगे एडमिट कार्ड:27 और 28 को परीक्षा, 15 लाख 44 हजार 418 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड 27 और 28 फरवरी को होने वाली REET-2024 के एडमिट कार्ड कल यानी 21 फरवरी को अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा के लिए 41 जिला मुख्यालयों सहित अन्य जगह पर 1731 सेंटर बनाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें CLICK