Sunday, December 22, 2024
Latest:
Entertainment

दिवाली पर पुष्पा 2 का नया पोस्टर हुआ आउट:रश्मिका मंदाना ने शेयर किया श्रीवल्ली लुक; फिल्म 5 दिसंबर को होगी रिलीज

Share News

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म के कई पोस्टर और गाने जारी किए जा चुके हैं। दिवाली के अवसर पर आज ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें रश्मिका और अल्लू अर्जुन के बीच प्यार भरी केमिस्ट्री नजर आ रही है। रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर में अपने किरदार श्रीवल्ली का फर्स्ट लुक शेयर किया। इसमें अल्लू अर्जुन, जो पुष्पा राज और श्रीवल्ली के पति का रोल निभाते हैं, उन्हें प्यार से देख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ रश्मिका ने लिखा, ‘पुष्पा राज और श्रीवल्ली की तरफ से आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं। 5 दिसंबर 2024 को फिल्म “पुष्पा 2” रिलीज होगी।’ वहीं, फैंस भी रश्मिका मंदाना की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए स्टार्स को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। 5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2
बता दें, इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली जा चुकी है। इससे पहले इसे 6 दिसंबर को रिलीज करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन हाल ही में निर्माताओं ने फैंस को खुश करते हुए बताया कि उन्होंने रिलीज की तारीख को एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर कर दिया है। 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
फिल्म पुष्पा 2 का डायरेक्शन सुकुमार कर रहे हैं। पहले पार्ट का भी डायरेक्शन इन्होंने ही किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘पुष्पा: द राइज’
2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। सभी वर्जन मिलाकर इस फिल्म ने इंडिया में 313 और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *